शिमला ग्रामीण: शोघी से तारादेवी के बीच अत्यधिक धुंध के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानियां
वहीं प्रशासन ने भी सभी लोगों को वाहन सावधानी पूर्वक चलाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं खासकर शोघी से तारादेवी के बीच अत्यधिक धुंध होने के चलते आएं दिन हादसे भी देखने को मिलते हैं। कैथलीघाट, खवाराचौकी, शोघी से ग्रामीण शिमला के प्रवेश द्वार तारा देवी से शिमला तक धुंध अत्यधिक होने के चलते दो पहिए वाहनों के साथ साथ चार पहिए वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड