नगीना: नगीना में शादी समारोह के दौरान घर का ताला तोड़कर दुल्हन के जेवरात चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Nagina, Bijnor | Nov 6, 2025 नगीना के मोहल्ला कायस्थी सराय में बैंकट हॉल में चल रहे शादी समारोह के दौरान घर का ताला तोड़कर दुल्हन के 15 तोले के सोने के जेवरात 75000 की नगदी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गुरूवार की सुबह करीब 3:30 बजे बुंदकी रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। उन्होंने अपने नाम साजिद उर्फ बटला और नाजिम उर्फ कुल्फी बताया।