बाढ़: बांध रोड का होगा कायापलट, पटना से आए अभियंता ने किया रोड का सर्वेक्षण
Barh, Patna | Dec 1, 2025 बाढ़ नगर परिषद् के द्वारा बाढ़ के गंगा किनारे स्थित बांध रोड का अब कायाकल्प होने वाला है। सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण की भी योजना साथ-साथ लागू की जाएगी। इस बाबत पटना से आए अभियंता पीयूष कुमार ने नगर परिषद् के चेयरमैन एवं सहकर्मियों के साथ सोमवार को लगभग 1 बजे बांध रोड का सर्वेक्षण तथा नापी भी की।