किशनगढ़: कुचामन सिटी में व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या के मामले में मकराना चौराहे पर ए श्रेणी की नाकाबंदी
कुचामन सिटी में व्यापारी रमेश रुलानिया की जिम में गोली मारकर हत्या का मामला मंगलवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी बदमाशों की तलाश में कुचामन सहित आसपास के जिलों में पुलिस की नाकाबंदी।वाहनों की तलाशी के साथ देखे जा रहे दस्तावेज गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में मार्बल एरिया मकराना चौराया पर गांधीनगर थाना पुलिस की "ए श्रेणी" की हुई नाकाबंदी।