पाकुड़िया राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत कैंप आयोजित किया गया। शिविर में 330 छात्रों की हीमोग्लोबिन जांच की गई और जिनका स्तर 9 ग्राम से कम था, उन्हें आईएफए IFA की गोली रविवार दो बजे तक दी गई डॉ. मंजर आलम और स्वास्थ्य टीम ने हरी सब्ज़ी, फल, दूध व शुद्ध पानी का सेवन बढ़ाने की सलाह दी ।