गदरपुर: गूलरभोज में पेपर लीक को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
गूलरभोज में पेपर लीक मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और नगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर सामंत की अगुवाई में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतर आए।