मंडी: धर्मपुर विधायक का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी, मंडी-धर्मपुर एनएच निर्माण में देरी पर विरोध
Mandi, Mandi | Sep 15, 2025 धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर मंडी से धर्मपुर एनएच निर्माण में देरी को लेकर पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहा है।सीएमओ मंडी दीपाली शर्मा ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया कि शनिवार को विधायक का शुगर लेवल कम हो गया था। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें ग्लूकोज ड्रिप लगाई है।