अन्तागढ़: सुरेवाही के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय अंतागढ़ में ज्ञापन सौप कर अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करने किया मांग#jansamsya
ग्राम पंचायत सुरेवाही के ग्रामीण आज एसडीएम कार्यालय अंतागढ़ पहुंचकर ज्ञापन सौंपे हैं।जिसमें पंचायत के अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने की मांग किया गया है।ग्रामीणो ने बताया की सुरेवाही पंचायत के ग्राम नवा गावड़ेगांव में सन 2022-23 में पुलिया स्वीकृति हुई थी।इसका पूर्व सरपंच ने 875000 राशि निकाल लिया। इसके बाद भी सिर्फ नीव खोद कर छोड़ दिया गया है।