मुजफ्फरपुर जिले के सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के हरपाली गांव से पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे रविवार दोपहर करीब दो बजे में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित का पहचान उक्त गांव के सुजीत कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि वह पिछले एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।