वाराणसी के घाटों एवं कुंडों पर जीवित्पुत्रिका व्रत की महिलाओं ने की पूजा
Sadar, Varanasi | Sep 14, 2025 वाराणसी के के प्रसिद्ध घाटों एवं कुंडों पर जीवित्पुत्रिका के व्रत के दिन महिलाओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया। वाराणसी की अस्सी घाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण महिलाओं को गली में एवं सड़क किनारे पूजन करना पड़ा। काशी के प्रसिद्ध पिशाच मोशन पर भी महिलाओं की अधिक संख्या पूजा करते हुए देखी गई।