हरिपुर: SDM देहरा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर विक्रेताओं से मिठाइयों के सैंपल एकत्रित करने के निर्देश दिए
वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक त्योहारों के मौसम में मिलावटी मिठाइयों से लोगों की सेहत पर खतरा न बन रहा है। इसके लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम तेरा कुलवंत सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी कांगड़ा को पत्र जारी कर सभी दुकानों और विक्रेताओं से मिठाइयों के सैंपल एकत्रित कर समय पर जांचने के निर्देश दिए।