बाली: बाली उपखंड क्षेत्र के दूदणी में तालाब के बाहर आए मगरमच्छ को रेस्क्यू करते समय वन कर्मचारी पर किया हमला
Bali, Pali | Oct 26, 2025 बाली उक्खंड क्षेत्र के दूदनी गांव में लोगों की सांसे उस समय थम गई जब एक 15 फीट लंबे एवं ढाई सौ किलो से अधिक वजनी मगरमच्छ को रिस्कयु करने के दौरान इस मगरमच्छ ने यहां एक वन कर्मचारी पर हमला कर दिया जिसका वीडियो वायरल हुआ है । बाद में लोगों एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने इस मगरमच्छ 2 घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू करते हुए इसे जवाई बांध के पानी में छोड़ा हे ।