जलेसर: जलेसर कस्बा के बसंत वाटिका में जलेसर हेल्प फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 267 लोगों ने किया रक्तदान
Jalesar, Etah | Oct 5, 2025 जलेसर कस्बा बसंत वाटिका दरगाह रोड पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जलेसर हेल्प फाऊंडेशन और हाथरस की जय मां कैला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर के आयोजन के दौरान 267 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है। कहां जाता है कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है ऐसे में एटा के 267 रक्तदान कर्ताओं ने ब्लड डोनेट करके पुण्य