विकासनगर: जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर ने सुनीं भीमावाला के किसानों की समस्याएं
रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर ने सुनीं भीमावाला के किसानों की समस्या। सिंचाई गूल के चारों तरफ यूजेवीएनएल ने की हुई है फेंसिंग। लगाया हुआ है सौर ऊर्जा प्लांट। जिस कारण सिंचाई गूल की सफाई नहीं हो पाती और किसानों के खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता। संजय किशोर ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही उत्तराखंड जल विद्युत निगम