नरसिंहपुर: पानी निकासी को लेकर करकबेल में विवाद, दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ की लाठी-डंडे से मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
ठेमी थाना अंतर्गत करकबेल निवासी मनोहर सिंह कुशवाहा के साथ में दो लोगो ने लाठी डंडे से की मारपिट वही घायल ने बताया कि नाली से पानी निकलता था और उसके खेत में जाता था जब पड़ोसी को मना किया तो उसने और उसके साले ने मिलकर मारपिट कर दी घायल अवस्था में वह थाने पहुँचा जहां से पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टर के द्वारा रविवार घायल का उपचार किया जा रहा है