सोहावल: एंटी करप्शन टीम ने चर्रा जगनपुर के सेक्रेटरी को जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर ₹8000 रिश्वत लेते हुए दबोचा
सोहावल ब्लॉक के चिर्रा मोहम्मदपुर के ग्राम सचिव अतुल सिंह को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा,आठ हजार रुपए जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत की थी मांग,युवक ने सोहावल रेलवे क्रॉसिंग से कराया गिरफ्तार,एंटीकरप्शन टीम पकड़ कर के गई रुदौली कोतवाली,हो रही है विधिक कार्रवाई।