सोनुआ: सोनुआ के कुंदरुगुटू वन प्रक्षेत्र में वनकर्मी कर रहे हैं बाघ, हाथी, गिद्ध, तेंदुए और अन्य जीवों का सर्वेक्षण
ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन-2026 के तहत प० सिंहभूम चाईबासा जिले में भी 15 दिसंबर से सर्वे हो रहा है। जिले के चार वन प्रमंडल सारंडा, पोड़ाहाट, कोल्हान और चाईबासा वन प्रमंडल में 250 से अधिक वनकर्मी बाघों की गणना के लिए उनके पदचिन्ह की तलाश कर रहे हैं। इस सर्वे में सिर्फ बाघों की ही नहीं बल्कि हाथी, तेंदुआ, हिरण, गिद्ध वन्य जीवों की भी खोज और सर्वे किया जा रहा है