फर्रुखाबाद: पांचाल घाट गंगा तट पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, धूं-धूं कर जल गई कार, चालक ने कूदकर बचाई जान
थाना कादरीगेट के पांचाल घाटपर एक खड़ी कार में अचानक शुक्रवार रात सात PM पर आग लग गई। कार में मौजूद लोगों ने आग लगी देख तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जल उठी, और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बालू और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई नियंत्रण नहीं पा सका।