दरौली: कशीला पचबेनिया पंचायत में छठ पूजा को लेकर ग्रामीणों ने छठ प्रतिमाओं की रंगाई-पोताई की
Darauli, Siwan | Oct 27, 2025 27 अक्टूबर की संध्या छठव्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ देंगे।जिसको लेकर दरौली प्रखंड के कशीला पचबेनिया पंचायत में सोमवार की सुबह 11 बजे ग्रामीणों द्वारा छठघाट का साफ सफाई किया गया।साथ ही छठ प्रतिमाओं का रंगाई पुताई भी की गई।इस दौरान दर्जनों ग्रामीण उपस्थित।