मुसाफिरखाना: थाना बाजार शुक्ल पुलिस ने 14 बोरियों में ₹1 लाख 60 रुपए के अवैध पटाखों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
थाना बाजारशुक्ल पुलिस ने देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग हेतु क्षेत्र में मौजूद थी। तभी इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रस्तामऊ में जगदीशपुर रोड के बगल में एक व्यक्ति पटाखों का भण्डारण किये हुए हैं।मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर अवैध रूप से पटाखा भण्डारण करने वाले युवक लाल मोहम्मद पुत्र रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया।