अनूपपुर: फुनगा पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया, परिजनों ने जताया आभार
चौकी फुनगा पुलिस ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 24 अक्टूबर से लापता एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया है। परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर लगातार तलाश जारी रखी।