धनबाद/केंदुआडीह: शहर के बैंक मोड में सोने के थोक कारोबारी के कार्यालय पर जीएसटी टीम की छापेमारी, वित्तीय अनियमितता की आशंका
धनबाद में जीएसटी टीम ने बैंक मोड़ स्थित शांति भवन में सोने के थोक कारोबारी साकेत भवानीया के कार्यालय में छापेमारी की। वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की आशंका के चलते दस्तावेजों और कंप्यूटर रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।