खलीलाबाद: रक्सा कला गांव में पुलिस मुठभेड़ में 2 गो तस्करों के पैर में लगी गोली, 100 किलोग्राम गो मांस, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
दुधारा थाने के रक्सा कला गांव में गुरुवार की सुबह भोर में गो तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्करों के पैर में लगी गोली 100 किलोग्राम गो मांस तमंचा जिंदा कारतूस बरामद।गो तस्करों की पहचान एकलाख पुत्र झिनक कथकपुरवा रुधौली व कोईल पुत्र वकील निवासी रक्सा कला दुधारा के रूप में हुई है।गुरुवार सुबह 8:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे एसपी ने घायलों का जाना हाल।