नगरी: बेलरगांव तहसीलदार ने अवैध रूप से धान लेकर जा रहे दो मेटाडोर वाहनों को पकड़ा, 550 कट्टा धान किया ज़ब्त
Nagri, Dhamtari | Nov 25, 2025 बेलरगांव तहसीलदार अखिलेश देशलहरे ने आज बताया कि 24 नवंबर को सूचना मिली थी कि दो मेटाडोर वाहन से धान का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तहसीलदार और उड़नदस्ता टीम बिरगुड़ी में नाका बंदी कर दोनो मेटाडोर को रोका। बताया कि जिस मार्ग से जाना था उसे छोड़कर दूसरे रास्ते से धान को ले जाया जा रहा था।