मांट: जानलेवा हमले का वांछित आरोपी मांट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mat, Mathura | Nov 3, 2025 सात अगस्त को मांट राजा सहकारी गोदाम पर खाद लेने गए मांट मूला निवासी राकेश कुमार रावत पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था,हमलावर तभी से फरार चल रहे हैं,इन्ही में से एक आरोपी महेंद्र को आज सोमवार दोपहर 12 बजे करीब थाना पुलिस ने जावरा अण्डरपास के समीप से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।