देहरादून: पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग का आयोजन, वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर दिए गए निर्देश
2 नवंबर से प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में सुरक्षा तैयारियों की ब्रीफिंग हुई। अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना ने देहरादून और हरिद्वार में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। एडीजी (कानून व्यवस्था) ने भी ऑनलाइन माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।