बिल्हा: बिल्हा पुलिस ने दगौरी में गार्ड पर हुई चाकूबाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Bilha, Bilaspur | Nov 22, 2025 बिल्हा पुलिस ने दगौरी मे गार्ड पर हुवे चाकू बाजी की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल शुक्रवार की रात 8 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अपराध क्रमांक- 577/2025 धारा - 296,115(2),351(3),109(1) भा.न्या.सं. के आरोपी को घटना के चंद घण्टे बाद हत्या का प्रयास करने के जुर्म मे गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं ’’आरोपी को कम्पनी के द्वारा नौक