सारठ: BDO सीके सिंह ने सारठ प्रखंड में मुखिया व पंचायत सचिव संग की बैठक, मनरेगा भुगतान पर दिए निर्देश
Sarath, Deoghar | Nov 27, 2025 बीडीओ सीके सिंह ने गुरुवार शाम 5 बजे सारठ प्रखंड सभागार में सभी मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक संग बैठक कर मनरेगा के सामग्री भुगतान को 2 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया। BDO ने बताया कि सारठ प्रखंड को सामग्री भुगतान में मिली ₹1.75 करोड़ की राशि में महज ₹12 लाख ही भुगतान होने पर DDC ने नाराजगी जताते हुए 2 दिन के अंदर पूरा भुगतान कराने का निर्देश दिया है।