झाडोल: उदयपुर पुलिस ने ई-सिगरेट पर की सख्त कार्रवाई, 130 ई-सिगरेट जब्त, 5 प्रकरण दर्ज
ई-सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 के तहत उदयपुर पुलिस ने अवैध ई-सिगरेट की बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने 1 नवंबर 2025 को डिकॉय ऑपरेशन चलाकर हाथीपोल, सुखेर, बडगांव और अम्बामाता थाना क्षेत्रों में दबिश दी। कार्यवाही में कुल 130 ई-सिगरेट जब्त कर 5 प्रकरण दर्ज किए गए।