जैतहरी: जैतहरी ब्लॉक अस्पताल में 1100 से अधिक पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज का टीका लगाया गया
जैतहरी में पशुओं को अफ्रीकी लम्पी स्किन डिजीज से बचाने के लिए अब तक 1100 से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। डॉ. सचिन के मुताबिक, यह बीमारी 2019 से भारत में फैलनी शुरू हुई है, बताया गया मूलत या बीमारी अफ्रीका से आई हुई है। टीकाकरण से पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।