हाजीपुर: मरई चौक से चौरसिया चौक जाने वाली सड़क पर जलजमाव से निजात दिलाने में जुटी नगर परिषद
हाजीपुर के मरई चौक से चौरसिया चौक जाने वाले सड़क पर जल जमाव से लोगों को होती है परेशानी। तस्वीर शनिवार के शाम लगभग 4:00 के हैं। हाजीपुर नगर परिषद जल जमाव से हो रहे परेशानी से निजात दिलाने में जुट गई है।