चाकुलिया: चाकुलिया में दिन में भी जल रही हैं स्ट्रीट लाइटें, प्रशासन बेखबर
एक तरफ जहां बिजली की बचत के लिए लगातार अपील की जा रही है, वहीं चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में दिन के उजाले में भी स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं। यह नजारा चाकुलिया के मुख्य सड़कों पर आम हो चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।