जवाली: जवाली के सरहंडी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी, पुरानी बाबड़ी का पानी पीने को मजबूर लोग
Jawali, Kangra | Nov 7, 2025 जलशक्ति विभाग मंडल जवाली की पंचायत पददर के गांव सरहंडी के ग्रामीणों को पीने को शुद्ध पानी नहीं मिला रहा जिस कारण ग्रामीणो को मजबूरी में पुरानी बाबड़ी का पानी पीना पड़ रहा है. इसी बिषय पर शुक्रवार करीब 11 बजे बिभागीय अधिकारी के साथ बात की तो उन्होने कहा जिस पेयजल स्कीम से उक्त ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति होती है वह बरसात दोरान मिट्टी से भर गईं थी.