खरगौन: नर्मदा घाटी परियोजना से पानी न मिलने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट में की शिकायत
खरगोन। मंगलवार दोपहर 2:00 बजे सेगांव जनपद के ग्राम बांड्या पूरा दशनावल के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और नर्मदा घाटी जल परियोजना से सिंचाई का पानी नहीं मिलने की शिकायत की। किसानों सखाराम, सीताराम सहित अन्य ने बताया कि एचसी माइनर 10 पेटी 122, 123, 125, 126 के तहत लगभग 750 एकड़ रकबा सिंचित करने का अनुबंध है, लेकिन रबी सीजन में पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा।