गोंडा: जिला निर्वाचन कार्यालय में डिस्टिक कांटेक्ट सेंटर (DCC) का शुभारंभ डीएम ने किया, ADM व अन्य संबंधित अधिकारी रहे मौजूद
Gonda, Gonda | Nov 4, 2025 जिला निर्वाचन कार्यालय में DM प्रियंका निरंजन ने ADM और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार दोपहर 02 बजे डिस्टिक कांटेक्ट सेंटर DCC का शुभारंभ किया है, DM ने बताया कि डीसीसी की स्थापना का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करना है DCC के माध्यम से आम नागरिक आसानी से निर्वाचन नियमावली में अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकेंगे।