काराकाट के गोडारी स्थित राम रूप प्लस टू उच्च विद्यालय में संकुल संसाधन केंद्र के तत्वावधान में आज शुक्रवार को 11 बजे TML मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न क्लास से कुल 48 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से भाग लिया। तियोगिता में अंजली कुमारी ने प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर कक्षा 5 की संगीता कुमारी जबकि तीसरा स्थान आयुष कुमार की प्राप्त हुआ।