कासगंज: सोरों कोतवाली पुलिस ने हुसैनपुर के समीप सट्टे की ख़ाईबाड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सोरों कोतवाली पुलिस ने प्राइमरी स्कूल हुसैनपुर के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम सत्तार खां पुत्र शहजाद खां है। व्यक्ति सोरों कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्त में आए व्यक्ति पर सट्टे की ख़ाईबाड़ी करने का आरोप है। उसके कब्जे से ₹630 रुपए की नग़दी और सट्टा पर्ची बरामद हुई है।