बिलासपुर: मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग ने निगले 6 ब्लेड, सिम्स अस्पताल में दो घंटे के ऑपरेशन से बची जान, पहले हाथ की नस कटी थी
मंगलवार को सुबह 10:00 मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में बुजुर्ग ने निगले 6 ब्लेड सिम्स अस्पताल में दो घंटे के ऑपरेशन से बची जान, बिलासपुर में रविवार सुबह मानसिक रूप से परेशान एक बुजुर्ग ने एक साथ 6 सेविंग ब्लेड निगल लिए। परिजनों ने हालत बिगड़ने पर तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। एक्स-रे में गले में ब्लेड फंसे पाए गए। डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान.