चित्तौड़गढ़: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन 25 सितंबर से चंदेरिया स्टेशन से होकर गुजरेगी, पीएम बांसवाड़ा से दिखाएंगे हरी झंडी
रेलवे विभाग उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी में है. इसे 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बांसवाड़ा दौरे के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन चंदेरिया स्टेशन होकर गुजरेगी. रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का नियमित संचालन 27 सितंबर से होगा.