बल्हौंड़ के तैय्यब नगर मे फरियादी आफरीदी मंसूरी निवासी निवासी वार्ड नं 3 सिगुड़ी मानपुर और उसके परिवार को रास्ते मे रोंककर आरोपियो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।मामले की रिपोर्ट पर थाना मानपुर पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ मो.इब्राहिम,राजा उर्फ मुस्तफाष एवं मो.इस्माइल सभी निवासी तैय्यब नगर बल्हौंड़ के विरुद्ध FIR दर्ज की है।