रजौन थाना क्षेत्र के बेला रेलवे हॉल्ट के समीप रजौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लावारिस हालत में रखी गई 40 लीटर में देसी महुआ शराब बरामद की है । थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने रेलवे हॉल्ट परिसर में एक संदिग्ध बोरी देखी । शक के आधार पर जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से लगभग 40 लीटर देसी महुआ शराब मिली ।