मिहींपुरवा: भरथापुर नाव हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने मुख्यमंत्री मिहीपुरवा पहुंचेंगे, पीड़ितों को गांव से भेजा जा रहा है
भरथापुर नाव हादसा मामले में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आगमन आज दोपहर 2 बजे मिहीपुरवा तहसील में हो रहा है। नाव हादसे में सुरक्षित बचे 13 लोग व लापता 8 और मृतक महिला के परिजनों को तहसील मिहीपुरवा प्रशासन की ओर से तहसील पहुचाया जा रहा है जिनसे आज मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। वहीं भरथापुर गांव का हवाई सर्वेक्षण मुख्यमंत्री कर सकते हैं।