पटना यातायात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 09 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे जेपीओ गोलंबर और बुद्ध मार्ग पर सड़क अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष ड्यूटी कराई गई। इस अभियान में यातायात पुलिस उपाधीक्षक पंकज एवं पुलिस पदाधिकारियों/यातायात कर्मियों की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान कुल 64 वाहन जब्त किए गए और ₹40,000 का जुर्माना वसूला गया।