पटियाली: गंजडुंडवारा क्षेत्र के अकबर नगर पलिया और रामछितौनी विद्यालय में विश्व जल निगरानी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ
गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम अकबर नगर पलिया स्थित माँ गंगे आशारानी हायर सेकेंडरी स्कूल और ग्राम रामछितौनी स्थित ज्ञान दीप विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व जल निगरानी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमित सोलंकी नें छात्र-छात्राओं को जल बचाने के बारे में बिस्तार सें समझाया।छात्र-छात्राओं ने भी इस विषय पर चर्चा की।