नगर: नगर निवासी तन्मय कटारा के पीएनबी बैंक खाते से फ्रॉड में ₹99,999 की राशि नगर पुलिस ने साइबर सेल के जरिए रिफंड करवाए
नगर थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि नगर कस्बा निवासी तन्मय कटारा पुत्र लोकेश कटारा ने 17 अक्टूकर को पर थाने पर एक मामला दर्ज कराया कि 16 अक्टूबर को किसी अज्ञात ने उसके खाते से ₹99999 का फ्रॉड का लिया है।मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पीड़ित के रुपए वापिस दिलवाए।पुलिसकर्मी सौरभ सिंह ओर नरेश सिंह की अहम भूमिका रही।