डौण्डीलोहारा: खराब सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण,हो रही रोजाना दुर्घटना, चक्काजाम की दी चेतावनी #jansamasya
बोड़ेना से कुमहालोरी को जोड़ने वाली 1 किलोमीटर 6 सौ मीटर सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुका है ,स्थिति यह है कि सड़क में बने गड्ढों में पानी भरा रहता है जिससे आने जाने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना राहगीरों को करना पड़ताहै,इस सड़क पर रोजाना कोई न कोई दुर्घटना घटित हो रही है15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाएगा तो चक्का जाम करने के चेतावनी भी दी है