आबापुरा: रूपारेल गांव में खेल-खेल में भाई-बहन ने जहरिले बीज का सेवन किया, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित रूपारेल गांव में रविवार शाम 6 बजे खेल-खेल में भाई बहन ने जहरिले बीज का सेवन कर लिया, परिजनों ने बताया कि पवन पुत्र नाथु और शिवानी पुत्री नाथु निवासी रूपारेल दोनों का उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया है।