करौं: छठ करौं व पथरोल खरना पूजा संपन्न, कल संध्या अर्घ्य, घाट तैयार, प्रशासन मुस्तैद
Karon, Deoghar | Oct 26, 2025 छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना पूजन संपन्न हुआ, जिसके बाद अब सभी की निगाहें सोमवार शाम और मंगलवार सुबह होने वाले अर्घ्य पर हैं। करौं प्रखंड स्थित ऐतिहासिक राजातालाब में अर्घ्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसके साथ ही पर्व का समापन हो जाएगा।क्षेत्र के सिरसा, बसकुप्पी, पाठक तालाब समेत विभिन्न घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिनमें पथरोल का मुख्य घ