खरसिया: दिनदहाड़े बरदाना चोरी से हड़कंप, सहकारिता समिति बनी निशाना, 36 गठान गायब, पुलिस जांच में जुटी
खरसिया के ग्राम बारभौना स्थित सहकारिता समिति उप केंद्र से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने 36 गठान बरदाने चोरी कर लिए। बाद में डर से 29 गठान पास के नाले किनारे फेंक दिए गए, जिनमें से पुलिस ने 26 गठान बरामद किए हैं। 7 गठान अब भी लापता हैं। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। यह वारदात सहकारिता समितियों