सबसे दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में बसे ग्राम पंचायत चेरवी,सेमलेट के ग्रामीण पुलिस की सहायता के लिए पाटी स्थित थाने पर पहुँचते है। चेरवी व सेमलेट दोनो ही पंचायत के गांव महाराष्ट्र की सीमा से सटे है। ग्राम चेरवी में 7 गांव व ग्राम पंचायत सेमलेट में 8 गांव आते हैं। वही ग्राम रोसर में 5 गांव आते हैं। ऐसे में 20 गांव के ग्रामीण पुलिस की मदद के लिए पाटी पहुँचते है।